Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसअब घर से रेल कोच और कोच से घर तक यात्रियों का...

अब घर से रेल कोच और कोच से घर तक यात्रियों का लगेज पहुंचायेगी रेलवे

भारतीय रेलवे अपना राजस्व बढ़ाने के लिये नये-नये रास्ते खोज रहा है। इसी के तहत रेलवे ने दिल्ली मंडल में गैर किराया राजस्व अर्जन योजना के अंतर्गत एप आधारित बैग्स ऑन व्हील्स सेवा का शुभारंभ किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे को भी सालाना 50 लाख रुपये के गैर किराया राजस्व की प्राप्ति के साथ ही साथ में एक वर्ष की अवधि के लिए 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी प्राप्त होगी।

देश के रेलयात्रियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सेवा होगी। इस सेवा के अंतर्गत रेलवे की बीओडब्ल्यू एप के द्वारा रेलयात्री अपने लगेज को अपने घर से रेलवे स्टेशन तक लाने अथवा रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए बुकिंग कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि मामूली शुल्क पर रेलयात्रियों के सामान की डोर-टू-डोर सेवा फर्म द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और यात्री के घर से उसका लगेज रेलगाड़ी में उसके कोच तक अथवा उसके कोच से उसके घर तक पहुंचाया जाएगा। यह सेवा रेलयात्रियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी।

इस सेवा की खास खूबी यह है कि लगेज की सुपुर्दगी रेलगाड़ी के प्रस्थान से पहले सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल ये ये सुविधा नई दिल्ली, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिला, गाजियाबाद और गुडगांव रेलवे स्टेशनों से चढऩे और उतरने वाले रेलयात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर