Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसअंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जारी किये आईओसी अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवारों...

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जारी किये आईओसी अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवारों के दस्तावेज

जिनेवा (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को ग्रीस में 144वें आईओसी सत्र में होने वाले आईओसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के उम्मीदवारी दस्तावेज जारी किए।

ये दस्तावेज सभी के लिए ioc.org पर डाउनलोड करने और देखने के लिए उपलब्ध हैं और कुछ दस्तावेज अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश संस्करणों में उपलब्ध कराए गए हैं।

सात उम्मीदवार, एचआरएच प्रिंस फैसल अल हुसैन (जॉर्डन ओलंपिक समिति के अध्यक्ष), डेविड लैपर्टिएंट (यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशनेल के अध्यक्ष), जोहान एलियाश (अंतरराष्ट्रीय स्की और स्नोबोर्ड फेडरेशन के अध्यक्ष), जुआन एंटोनियो समरंच (आईओसी के उपाध्यक्ष), क्रिस्टी कोवेंट्री (जिम्बाब्वे के तैराक और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता), सेबेस्टियन को (विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष), मोरिनारी वतनबे (अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ के अध्यक्ष), 30 जनवरी, 2025 को स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में आईओसी सदस्यों के समक्ष ऑनलाइन अपने अध्यक्षीय उम्मीदवारी की प्रस्तुति देंगे।

आईओसी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 18-21 मार्च, 2025 को ग्रीस में 144वें आईओसी सत्र के दौरान होगा। नए अध्यक्ष थॉमस बाक का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 2025 में समाप्त हो रहा है।

आईओसी ने घोषणा की है कि “उम्मीदवारी दस्तावेजों का ऑनलाइन प्रकाशन अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुशासन का एक महत्वपूर्ण तत्व है, और इससे जनता और मीडिया को आईओसी और ओलंपिक आंदोलन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलेगी, यदि वे चुने जाते हैं।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर