Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसआईपीएल 2020: चैन्नई को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली...

आईपीएल 2020: चैन्नई को हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम नौ मैच में 14 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी।

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज धवन ने 58 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने तीन छक्के जड़कर दिल्ली को दिला दी। अक्षर पटेल 5 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर 185 रन बनाकर हासिल कर लिया.

चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस ने शानदार अर्धशतक बनाया, फिर रायडू और जडेजा ने आखिरी ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 179 तक पहुंचाया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर