Sunday, January 19, 2025
HomeहेडलाइंसIPL 2020: केकेआर को 8 विकेट से मात देकर पॉइंट टेबल में...

IPL 2020: केकेआर को 8 विकेट से मात देकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची आरसीबी

यूएई में खेले जा रहेआईपीएल टूर्नामेंट के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने 84 रन बनाये और आरसीबी को 85 रन का लक्ष्य दिया। आरसीबी ने 13.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस सीज़न में आरसीबी की यह सातवीं जीत है। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की ओर से कप्तान इयोन मोर्गेन ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 32 रनों का योगदान दिया। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन 16 गेंदो में नाबाद 19 रन और कुलदीप यादव ने 19 गेंदो में 12 रन बनाए।

आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में दो मेडन के साथ सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट झटक लिए।

इसके बाद 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओर से पडिकल ने 25 रन, कप्तान विराट कोहली 18 रन और गुरकीरत ने 21 रन बनाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर