Sunday, January 19, 2025
HomeहेडलाइंसIPL2020: केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन से हराया

IPL2020: केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन से हराया

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रनों से हरा दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 167 रन बनाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स की इस सीजन में चेन्नई के लिए यह चौथी हार है। इसी के साथ प्वाइंट टेबल में सीएसके 5वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं केकेआर की टीम जीत के साथ ही तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

केकेआर की तरफ से सुनील नरेन, शिवम मावी, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से 167 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर