Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसइंडियन सुपर लीग: मेजबान ओडिशा एफसी को एफसी गोवा ने 4-2 से...

इंडियन सुपर लीग: मेजबान ओडिशा एफसी को एफसी गोवा ने 4-2 से हराया

भुवनेश्वर (हि.स.)। एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपना अपराजित प्रदर्शन जारी रखा है। गौर्स ने शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए आईएसएल 2024-25 के मुकाबले में मेजबान ओडिशा एफसी को 4-2 से हराया है। एफसी गोवा की जीत में 23 वर्षीय मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने 8वें व 53वें, राइट-विंगर उदांता सिंह ने 45+2वें और ओडिशा एफसी के राइट-बैक अमेय रानावाडे (आत्मघाती गोल) ने 56वें मिनट में गोल किए।

मैच का पहला गोल 8वें मिनट में आया, जब 23 वर्षीय मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 किया। फिर 29वें मिनट में मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जाहौह ने पेनल्टी किक पर गोल कर ओडिशा एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। तीन मिनट में स्टॉपेज टाइम के दौरान 45+2वें मिनट में राइट-विंगर उदांता सिंह ने गोल करके एफसी गोवा को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। 53वें मिनट में मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने अपना दूसरा गोल करके एफसी गोवा की बढ़त को 3-1 कर दिया। 56वें मिनट में ओडिशा एफसी के राइट-बैक अमेय रानावाडे के आत्मघाती गोल से एफसी गोवा की बढ़त 4-1 हो गई। वहीं, 88वें मिनट में लेफ्ट-विंगर जैरी माविहिंगथांगा ने गोल करके ओडिशा एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 2-4 कर दिया।

मैच के दौरान मेजबान ओडिशा एफसी को 90वें मिनट में झटका भी लगा, जब अहमद जाहौह को दूसरा येलो यानी रेड कार्ड दिखाकर रैफरी ने मैदान से बाहर भेज दिया। दरअसल, मैच में पिछड़े की हताशा में अहमद जाहौह ने मिडफील्डर साहिल टवोरा को धक्का देकर गिरा दिया था। इसके बाद मेजबान टीम को छह मिनट तक दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। जाहौह को पहला येलो कार्ड 35वें मिनट में मिला था।

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11वां मुकाबला था और आज एफसी गोवा ने सातवीं बार जीत हासिल की। जबकि दोनों के बीच 4 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं, ओडिशा एफसी का जीत का इंतजार जारी हैं क्योंकि उसको गौर्स पर अभी तक कोई जीत नहीं मिली है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर