Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसइसरो ने एक साथ सफलतापूर्वक लांच किये 10 सैटेलाइट्स

इसरो ने एक साथ सफलतापूर्वक लांच किये 10 सैटेलाइट्स

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सतीश धवन स्पेस सेंटर से EOS01 और 9 कस्टमर सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लांच किया। इसरो ने 10 सैटेलाइट को एक साथ लॉन्च किया है।

इन उपग्रहों को लेकर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपरान्ह 3:12 बजे सतीश धवन स्पेस सेंटर से रवाना हुआ। इन 10 उपग्रहों में से 9 कमर्शियल सैटेलाइट हैं। 

पीएसएलवी सी-49 के सफलतापूर्वक लांच होने पर इसरो ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व की बात है। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं और जिस तरह से लांच पैड से इसे बाहरी स्पेस में भेजा गया वो तकनीक का बेहतरीन उदाहरण है।

इसरो ने कहा कि संस्थान अब न केवल तकनीकी पक्ष में महारत हासिल कर चुका है, बल्कि अब हम अपने तकनीकी पक्ष का व्यवसायिक इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और भारतीय अंतरिक्ष उद्योग को पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के लिए बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा की मैं इसरो और भारतीय अंतरिक्ष उद्योग को पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन के आज सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के लिए बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में वैज्ञानिकों ने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए समय सीमा का पालन किया है। इस मिशन में नौ सेटेलाइट को भी लांच किया गया है, जिसमें अमेरिका और लक्जमबर्ग के 4 और लिथुआनिया का एक सेटेलाइट भी शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर