नई दिल्ली (हि.स.)। विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों तथा केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के 463 कर्मियों को वर्ष 2024 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया यह दक्षता पदक सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा।
‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ विशेष अभियान, जांच, खुफिया जानकारी और फॉरेंसिक विज्ञान इन चार क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता एवं उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 1 फरवरी, 2024 को ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ की अधिसूचना जारी की गई थी। पदकों की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर यानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाएगी।
पदक से सम्मानित कर्मियों / अधिकारियों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: