Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसदस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ लाइनमैन

दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ लाइनमैन

जयपुर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अलवर-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जिला खैरथल-तिजारा के तकनीकी सहायक (Lineman) जितेन्द्र कुमार को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर-प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि अलवर- प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि घरेलू कनेक्शन की वीसीआर नहीं भरने की एवज में तकनीकी सहायक (Lineman) जितेन्द्र कुमार बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

इस पर टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक (Lineman) जितेन्द्र कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि तकनीकी सहायक जितेन्द्र कुमार शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से दस हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल चुका था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर