Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसमहाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का चुनावी राजनीति से संन्यास का...

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान, राजनीति में बने रहेंगे

मुंबई (हि.स.)। पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने रविवार को चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अब वे कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन राजनीति में बने रहेंगे। एकनाथ खडसे ने यह भी कहा कि वे बहुत जल्द भाजपा में फिर से शामिल होने वाले हैं।

एकनाथ खडसे ने जलगांव में रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मैं अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह मरते दम तक राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। एकनाथ खडसे ने लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह इस समय भाजपा की रावेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अपनी बहू रक्षा खडसे के लिए प्रचार कर रहे हैं।

एकनाथ खडसे ने कहा कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है लेकिन लोकसभा चुनाव की व्यस्तता की वजह से पार्टी में शामिल होने की तारीख तय नहीं हो पा रही है। इसलिए भाजपा में शामिल होना मात्र एक औपचारिकता भर रह गया है।

एकनाथ खडसे ने कहा कि वे राकांपा कोटे से विधानपरिषद के सदस्य हैं। अभी तक उन्हें विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए किसी ने नहीं कहा है। मुझे विश्वास है कि शरद पवार उन्हें विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहेंगे। इसलिए वे आगामी चार वर्षों तक विधान परिषद सदस्य के रूप में काम करते रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर