Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसएआई प्रो ग्रैड कैमरा सेंसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला...

एआई प्रो ग्रैड कैमरा सेंसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro 5G

स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने भारत के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपना नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। एआई प्रो ग्रैड कैमरा सेंसर से लैस मोटोरोला के ये नया स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 1.5k रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ बाजार में उतारा गया है। Moto Edge 50 Pro 5G की बिक्री 9 अप्रैल 2024 से दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से की जायेगी।

मोटोरोला के नए स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro 5G में एआई अडैप्टिव स्टैबलाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एआई फोटो एन्हांसमेंट इंजन और टिल्ट मोड जैसे नवीनतम एआई पावर्ड कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। 

Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 1.5k रिजॉल्यूशन वाली pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 प्लस के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मोटो एज 50 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन के बैक में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 13 मेगापिक्सल मैक्रो-अल्ट्रा वाइड कैमरा और 30x हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी लवर्स के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में ऑटो फोकस फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 125 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें IP68 अंडर वाटर प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित हेलो यूआई दिया गया है। वहीं कंपनी ने स्मार्टफोन में तीन सालों तक ओएस अपग्रेड और चार सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

कंपनी ने Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स बाजार में उतारे हैं। जिसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज तथा 68 वॉट चार्जर वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Luxe Lavender, Black Beauty और Moonlight Pearl मिलेंगे। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज तथा 125 वॉट चार्जर वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी स्मार्टफोन की खरीदी पर 2 हजार रुपये छूट दे रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर