Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंस138 गांवों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया...

138 गांवों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया पावर ट्रांसफार्मर, मिलेगी निर्बाध बिजली

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने सिंगरौली जिले के 132 केवी सब-स्टेशन डोंगरीताल में एक 50 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। डोंगरीताल क्षेत्र में कोल मांइस, औद्योगिक  क्षेत्र तथा कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुए 20 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के स्थान 50 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से डोंगरीताल सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 70 एमवीए हो गई है। 

एमपी ट्रांसको सिंगरौली के कार्यपालन अभियंता बीजक कुमार प्रिये ने बताया कि लगभग 5.76 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से सिंगरौली जिले की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है, इससे डोंगरीताल सब-स्टेशन से जुड़ी औद्योगिक इकाई एपीएमडीसीएल एवं क्षेत्र के लंघाडोल, खनुआंखास सहित 138 गांवों से जुड़े लगभग 30000 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुंचेगा, अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।

सिंगरौली की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी

इस क्षमता वृद्धि से सिंगरौली जिले की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी बढ़ाकर  383 एमवीए की हो गई है। सिंगरौली जिले में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने पांच 132 केवी के अति उच्च सब-स्टेशनों डोंगरीताल, देवसर, मोरबा, राजमिलन और बैढन के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।

एमपी ट्रांसको की ट्रांसफारमेशन केपेसिटी हुई 79207 एमवीए

मध्यप्रदेश में एमपी ट्रांसको अपने 416 सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इस क्षमता वृद्धि से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 79207 एमवीए की हो गई है, जिसमें 132 केवी में 35262 एमवीए, 220 केवी में 32750 एमवीए एवं 400 केवी में 11195 एमवीए क्षमता शामिल है। प्रदेश में एमपी ट्रांसको के कुल 1014 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर