Sunday, January 19, 2025
HomeहेडलाइंसMPPMCL Summer Camp: छोटे पहियों पर गति और संतुलन का कमाल है...

MPPMCL Summer Camp: छोटे पहियों पर गति और संतुलन का कमाल है स्केटिंग

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में तरंग प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्केटिंग प्रश‍िक्षण शि‍विर में प्रात: व शाम के सत्र में नन्हें प्रश‍िक्षणार्थ‍ियों को गति व संतुलन के सामजंस्य को सैद्धांतिक व व्यावहारिक रूप से समझाने में सफल हो रहा है। इस श‍िविर में व‍िभ‍िन्न आयु वर्ग के 81 लड़के-लड़क‍ियां भाग ले रहे हैं।

स्केटिंग प्रश‍िक्षण में लांग जम्प, रेस, टर्न बैक, स्पीड जम्प, रोड रेस का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। प्रश‍िक्षण श‍िविर में प्रश‍िक्षणार्थी बच्चे काफ़ी तेज गति से स्केटिंग करने लगे हैं। प्रश‍िक्षण शि‍विर में प्रतिभागियों को स्केटिंग करते हुए बॉस्केटबाल खेलने का प्रश‍िक्षण विशेष रूप से दिया जा रहा है। बच्चों को समूह में छोटे पहियों में स्केटिंग करते देख, वहां से गुजरने वाला प्रत्येक व्यक्त‍ि रूक कर बच्चों के स्केटिंग के रोमांचित दृश्य का आनंद लेता है।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता व अन्य पदाध‍िकारियों ने स्केटिंग सीख रहे बच्चों से भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया। जो बच्चे कल तक स्केट पर खड़े नहीं हो पाते थे, उन्हें स्केटिंग में करतब करते देख परिषद के महासचिव ने हर्ष व्यक्त किया और आशा जतायी कि बच्चे लगन के साथ स्केटिंग की बारीकियों को सीखेंगे। ऋषभ यादव नन्हें बच्चों को स्केटिंग का प्रश‍िक्षण दे रहे हैं। प्रश‍िक्षक को विश्वास है कि कुछ दिनों के प्रश‍िक्षण के पश्चात् नन्हें बच्चे स्केटिंग में कमाल दिखाने लगेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर