Sunday, January 19, 2025
HomeहेडलाइंसMPPMCL के वालीबाल प्रश‍िक्षण श‍िविर ने स्कूल के साथ कॉलेज के विद्यार्थ‍ियों...

MPPMCL के वालीबाल प्रश‍िक्षण श‍िविर ने स्कूल के साथ कॉलेज के विद्यार्थ‍ियों को भी किया आकर्ष‍ित

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद का मशाल परिसर स्थि‍त वालीबाल कोर्ट नयी संभावनाओं के रूप में उभर रहा है। ग्रीष्मकालीन प्रश‍िक्षण श‍िविर में स्कूल के साथ कॉलेज के विद्यार्थ‍ियों ने भी वालीबाल में गहरी रूचि दिखायी है।

उल्लेखनीय है कि एक समय राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विद्युत मण्डल की वालीबाल टीम और इसके ख‍िलाड़ि‍यों ने अपने उत्कृष्ट खेल से एक व‍िश‍िष्ट पहचान बनायी थी। लम्बे अर्से के पश्चात् विद्युत परिवार में एक बार फिर वालीबाल खेल पुनर्संगठित होते दिख रहा है।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला पिरषद के महा‍सचिव राजीव गुप्ता व अन्य पदाध‍िकारियों ने वालीबाल प्रश‍िक्षण श‍िविर का निरीक्षण करने के पश्चात् संभावना व्यक्त की कि परिषद के तत्वावधान में लगातार ग्यारहवीं बार आयोजित वालीबाल प्रश‍िक्षण श‍िविर में 19 लड़के-लड़कियों के शामिल होने से सभी लोग उत्साहित हैं।

पिछले वर्षों की तुलना में श‍िविर में प्रतिभागियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। श‍िविर में शामिल हुईं 14 लड़कियों ने वालीबाल खेलने के प्रति उत्साह दिखाया है, जो कि इस खेल के प्रति शुभ संकेत है। परिषद के महासचिव ने कहा कि न‍िश्च‍ित रूप से इस प्रश‍िक्षण श‍िविर से कुछ ऐसे ख‍िलाड़ी उभरेंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर विद्युत परिवार का नाम गौरवान्व‍ित करेंगे।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के वालीबाल प्रभारी अजय उसकवार, वरिष्ठ ख‍िलाड़ी रवि पण‍िकर, अवधेश पटेल व प्रतीक शर्मा प्रश‍िक्षण श‍िविर में प्रश‍िक्षक की भूमिका निभा रहे हैं और अपने अनुभव से नवोदित ख‍िलाड़‍ियों को मांज रहे हैं। प्रश‍िक्षक प्रतिदिन नवोदित ख‍िलाड़‍ियों को फ‍िजिकल फिटनेस से शुरुआत करवाते हैं। श‍िविर में स्टेमिना व फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फ‍िजिकल फिटनेस के पश्चात् ख‍िलाड़‍ियों को कोर्ट में सर्विस, अंडर हेंड, फिंगर, प्लेसिंग, बूस्ट‍िंग, स्मेश‍िंग का गहन प्रश‍िक्षण दिया जाता है।

प्रश‍िक्षण श‍िविर के दौरान ख‍िलाड़‍ियों के मध्य मैच का आयोजन कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नवोदित ख‍िलाड़‍ियों ने प्रश‍िक्षण श‍िविर को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रश‍िक्षण से उनके खेल में पूर्व की तुलना में ज्यादा सुधार व आत्मविश्वास आया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर