Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसएनडीए की लगातार तीसरी जीत भारत के इतिहास का एक अभूतपूर्व पल:...

एनडीए की लगातार तीसरी जीत भारत के इतिहास का एक अभूतपूर्व पल: पीएम मोदी

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत देने के लिए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए इसे देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व पल करार दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में पार्टी की जीत को लेकर पोस्ट किया, “ओडिशा का धन्यवाद! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है। भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे अपने सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर