Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसडायमंड लीग फाइनल में एक सेंटीमीटर से चूके नीरज चोपड़ा, दूसरे स्थान...

डायमंड लीग फाइनल में एक सेंटीमीटर से चूके नीरज चोपड़ा, दूसरे स्थान पर रहे

नई दिल्ली (हि.स.)। ब्रसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.86 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। वे इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे।

इस बार वे खिताब हासिल करने में महज एक सेंटीमीटर से चूक गए। प्रतियोगिता के विजेता एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर थ्रो किया। दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहले ही प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

टोकियो ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर