Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा 14 अगस्त: पीएम...

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा 14 अगस्त: पीएम मोदी

रविवार 15 अगस्त को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर