Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसपर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमटी, बुमराह ने...

पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमटी, बुमराह ने झटके 5 विकेट

पर्थ (हि.स.)। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया है। भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। इसी के साथ पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई है। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 रनों पर सिमट गई थी।

150 रनों पर ऑल आउट होने के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम मैच में पिछड़ जाएगी, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को बेहतरीन वापसी दिलाई।

बुमराह-हर्षित राणा का चला जादू

जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने केवल 19 रनों के कुल स्कोर पर नाथन मेकस्विनी (10), उस्मान ख्वाजा (08) और स्टीवन स्मिथ (00) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने 31 के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड (11) को बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने 38 के कुल स्कोर पर मिचेल मॉर्श को स्लीप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

47 के कुल स्कोर पर सिराज ने मार्नस लाबुशेन (02) को एलबीडब्ल्यू कर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया और भारत को छठी सफलता दिलाई। 59 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को (03) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। मैच में बुमराह का यह चौथा विकेट था। इसके बाद बुमराह ने 70 के कुल योग पर एलेक्स कैरी (21) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये। इसके बाद हर्षित राणा ने 79 के कुल योग पर नाथन लियोन (05) को आउट कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई।

यहां से मिचेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड ने 25 रनों की साझदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 104 रन तक पहुंचाया। हर्षित ने इसी स्कोर पर स्टॉर्क को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। स्टॉर्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 26 रन बनाए। जोश हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी

इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम केवल 150 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। नीतीश के अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और मिचेल मॉर्श ने 2-2 विकेट लिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर