Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस में भरी...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपना अनुभव साझा कर कहा कि “तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय और समृद्ध करने वाला था। इसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को उल्लेखनीय रूप से बढ़ा दिया है और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की है।

पीएम मोदी ने कहा “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर