Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसपीएम मोदी ने यूपी को 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं...

पीएम मोदी ने यूपी को 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में कई जलापूर्ति योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मिर्जापुर के 1606 गांवों में 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत पाइप से जरिए पेय जल आपूर्ति शुरू करेगी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीवन की बड़ी समस्या जब हल होने लगती है तो अलग ही विश्वास झलकने लगता है। ये विश्वास, उत्साह आप में मैं देख पा रहा था। पानी के प्रति आपमें संवेदनशीलता कितनी है, ये भी दिख रहा है। सरकार आपकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर रही है। विंध्य पर्वत का ये विस्तार पुरातन काल से ही विश्वास, पवित्रता, आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र रहा है। रहीमदास जी ने भी कहा कि जा पर विपदा परत है, सो आवत एहिं देस।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के दशकों बाद तक ये क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। ये पूरा क्षेत्र संसाधनों के बाद भी अभाव का क्षेत्र बन गया। इतनी अधिक नदियां होने के बाद भी इस क्षेत्र की पहचान सबसे ज्यादा प्यासे, सूखा प्रभावित क्षेत्र की रही। आने वाले समय में जब यहां के 3 हजार गांवों तक पाइप से पानी पहुंचेगा तो 40 लाख से भी ज्यादा साथियों का जीवन बदल जायेगा। इससे यूपी के, देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को भी ताकत मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से एक के बाद एक योजनाएं लागू हो रही हैं, उससे उत्तर प्रदेश की, यहां की सरकार की और यहां के सरकारी कर्मचारियों की छवि पूरी तरह बदल रही है। हर घर जल पहुंचाने के अभियान को अब एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है। इस दौरान देश में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का इंतजाम किया गया है। इसमें लाखों परिवार उत्तर प्रदेश के भी हैं।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पाइप से पानी पहुंचने की वजह से हमारी माताओं-बहनों का जीवन आसान हो रहा है। इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को भी हुआ है। इससे गंदे पानी से होने वाली अनेक बीमारियों में भी कमी आ रही है। सरकार एक साथी की तरह, एक सहायक की तरह आपके साथ है।

इस योजना से मिर्जापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा। सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोडऩे की शुरुआत कर दी गयी है। इन गांवों के 19,53,458 परिवार पेयजल आपूर्ति योजना से जुड़ेंगे। सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212.18 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं मिर्जापुर में बांध के माध्यम से रोके गये पानी को फिल्टर कर पीने के योग्य बनाया जायेगा और इसकी आपूर्ति की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर