Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसहलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी...

हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी का अंतिम चरण

नई दिल्ली (हि.स.)। वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी, लेकिन अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया गया। समारोह में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड, वित्त सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्रालय के मुताबिक हर वर्ष बजट तैयारी करने की “लॉक-इन” प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है। पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी कागज रहित दिया जाएगा। पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह इस बार भी अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी कागज रहित दिया जाएगा। समारोह के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को शुभकामनाएं देने के अलावा तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर वित्त और व्यय सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल और अपर सचिव (बजट) आशीष वच्छानी के अलावा बजट की तैयारी और संकलन प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर