Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसपुष्पा-2: अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा, प्रशंसकों का जताया आभार

पुष्पा-2: अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा, प्रशंसकों का जताया आभार

हैदराबाद (हि.स.)। अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए। संध्या थियेटर हादसा केस में अदालत ने उन्हें कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजने का आदेश दिया था। पुलिस उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले गई। इसके बाद उनके वकीलों ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत प्रदान की।

अल्लू जेल से रिहा होने के बाद जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार जताया। अल्लू ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं, वह ठीक हैं। वह सदैव कानून का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण पल के उन्हें खेद है। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर