Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसराहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना: जीएसटी मतलब आर्थिक सर्वनाश

राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना: जीएसटी मतलब आर्थिक सर्वनाश

कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज फिर मोदी सरकार पर जीएसटी को लेकर निशाना साधा और कहा कि जीएसटी कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार का आइडिया था। एक टैक्स, कम से कम टैक्स, साधारण और सरल टैक्स।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार का जीएसटी बिल्कुल अलग है। जीएसटी स्वरूप अलग-अलग कर 28 प्रतिशत तक जटिल स्वरूप में लागू कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि यह चार अलग-अलग रेट क्यों है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियों जारी कर कहा कि इससे बहुत कुछ बरबाद हुआ जैसे लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य और राज्यों की आर्थिक स्थिति। उन्होंने कहा कि जीएसटी मतलब आर्थिक सर्वनाश।

उनका कहना है कि यह चार अलग-अलग रेट इसलिए है कि सरकार चाहती है कि जिसकी पहुंच हो, जीएसटी को आसानी से बदल पाए और जिसकी पहुंच ना हो वो जीएसटी के बारे में कुछ ना कर पाए।

राहुल गांधी ने कहा कि चार अलग अलग तक व्यवस्था से छोटे कारोबारी परेशान है। वे तक ही नही भर पा रहे है और जो भर सकती है उन बड़े कारोबारियों की मदद की गई गयी है। जीएसटी को ठीक कराने की पहुंच सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों की है।

उन्होंने कहा कि राजग के जीएसटी का नतीजा है कि आज हिंदुस्तान की सरकार राज्यों को जीएसटी का पैसा ही नहीं दे पा रही है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। यह जीएसटी फेल है और ये छोटे दुकानदार, छोटे कारोबारियों, किसान और मजदूरों पर आक्रमण है। उन्होंने कहा कि हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा और मिलकर एक-साथ इसके खिलाफ हम सबको खड़ा होना पड़ेगा।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1302464041831424001
संबंधित समाचार

ताजा खबर