Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसरेलयात्रियों को मिलेगी वेटिंग लिस्ट से निजात: पढ़ें क्या है रेलवे की...

रेलयात्रियों को मिलेगी वेटिंग लिस्ट से निजात: पढ़ें क्या है रेलवे की योजना

लंबी वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत देने के लिये भारतीय रेलवे ने कंफर्म टिकट देने के लिए नयी योजना बनायी है। इस योजना के तहत देश के जिन रूट्स पर वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होगी, उन पर हर पैसेंजर को कंफर्म टिकट मिलना तय है।

इसके लिए भारतीय रेलवे क्लोन ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। आसान शब्दों में समझें तो मुख्य ट्रेन के जाने के एक घंटे बाद उसी रूट की दूसरी ट्रेन उसी प्लेटफार्म से जाएगी, जो वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को लेकर जाएगी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री करीब-करीब उसी समय पर बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने क्लोन ट्रेन की योजना पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के समय बनाई थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। अब भारतीय रेलवे जल्द ही इस योजना को हकीकत में तब्दील करने जा रही है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को कंफर्म बर्थ देने के लिए क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी।

ये क्लोन ट्रेन किसी रूट पर चलने वाली अतिरिक्त ट्रेन होगी। इसे कुछ इस तरह समझ सकते हैं, जैसे दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में अमूमन काफी भीड़ रहती है। बड़ी संख्या में लोगों का टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है। ऐसे में वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को क्लोन ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलेगी।

रेलवे के अनुसार ये क्लोन ट्रेन मुख्य ट्रेन के मुकाबले कम स्टेशनों पर रुकेगी। भारतीय रेलवे ने बताया है कि अगले कुछ समय तक अधिकारी ऐसी ट्रेनों और व्यस्त रूट्स पर नजर रखेंगे। शुरुआत में ट्रायल के तहत क्लोन ट्रेनों को चलाया जाएगा। अगर ट्रायल सफल रहा तो भविष्य में इसे नियमित कर दिया जाएगा। वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को भी क्लोन ट्रेन में कंफर्म बर्थ की जानकारी 4 घंटे पहले ही मिल जाएगी।

रेलवे द्वारा ने ऐसे व्यस्त रूट्स की पहचान की गई थी, जिनमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-भोपाल, चेन्नई-तिरुअनंतपुरम, दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-पटना शामिल थे। ये क्लोन ट्रेनें उन सभी रूट्स पर भी चलाई जा सकती हैं, जिन पर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनें चलती हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर