Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसपेंच नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर, पर्यटक के कैमरे में...

पेंच नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ ब्लैक पैंथर, पर्यटक के कैमरे में कैद हुआ रोमांचित करने वाला नजारा

सिवनी (हि.स.)। पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से सैलानियों को ब्लैक पैंथर का दीदार हुआ है। ब्लैक पैंथर को देखकर पर्यटक रोमांच से भर गए और उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, मध्यप्रदेश के मोगली लैंड कहे जाने वाले पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटक उस समय रोमांचित हो गए, जब उन्हें काला पैंथर नजर आया। पर्यटकों को सफारी के दौरान 8 महीने का काला तेंदुआ यानी मोगली का दोस्त बघीरा देखने को मिला। सफारी के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह दुर्लभ काला तेंदुआ दिखाई दिया। लंबे समय के बाद अचानक नजर आये इस काले तेंदुए को देख कर पर्यटक काफी रोमांचित हो उठे ।

गौरतलब है कि पेंच नेशनल पार्क में सैलानी प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने आते हैं। जहां उन्हें बाघ, तेंदुआ, हिरन, बारासिंघा सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देखकर लोग आनंदित होते और अपनी सुखद यादों के साथ वापिस लौटते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर