Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसरिलायंस जियो का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर हुआ 5,337...

रिलायंस जियो का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर हुआ 5,337 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (हि.स.)। देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा सालाना आधार पर 13 फसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह 4,716 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.16 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 12.4 फीसदी बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस जियो की आय सालभर पहले की तुलना में 10.2 फीसदी बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर