Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसआईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, मुकेश कुमार को सचिव वित्त की...

आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, मुकेश कुमार को सचिव वित्त की जिम्मेदारी

रायपुर (हि.स.)।मुख्यमंत्री के पास आने वाले सामान्य प्रशासन विभाग से डॉ. कमलप्रीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब इस विभाग में बतौर सचिव की जिम्मेदार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मुकेश कुमार को दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अविनाश चंपावत को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है। चंपावत को पुनर्वास आयुक्त और भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वहीं केंद्र में प्रतिनियुक्ति से ही लौटे मुकेश कुमार को सचिव वित्त पदस्थ किया गया है। मुकेश कुमार को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

आईएएस अंकित आनंद सचिव वित्त विभाग और योजना, आर्थिक विभाग से मुक्त किए गए हैं। अंकित आनंद को सचिव वाणिज्य उद्योग बनाए गए हैं। अंकित आनंद को योजना आर्थिक सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वहीं आईएएस भुवनेश यादव सचिव मंत्रालय पदस्थ किए गए हैं। मोहम्मद कैसर अब्दुल हक सचिव पीएचई पदस्थ किए गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर