Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं रीता शांडिल्य

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं रीता शांडिल्य

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रीता शांडिल्य की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर नियुक्ति की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार शाम उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।

आदेश के अनुसार आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम 3(2) के प्रावधानों के अधीन उन्हें अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया गया है।. अब तक डाॅक्टर प्रवीण वर्मा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार संभाल रहे थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर