कुलगाम (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मार गिराए। इस दौरान सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
अधिकारियों के अनुसार, घायल जवानों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रात को बेहीबाग इलाके के कद्देर की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया था। पांचों आतंकवादियों के शव बागों में पड़े हैं। अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।