Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंससचिन तेंदुलकर के खिलाफ लामबंद हुये छोटे व्यापारी, करेंगे देश भर में...

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ लामबंद हुये छोटे व्यापारी, करेंगे देश भर में प्रदर्शन

ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम फस्र्ट गेम्स के ब्रांड अंबेसेडर बने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ देश के छोटे व्यापारियों का संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स लामबंद हो रहा है। कैट ने सचिन तेंदुलकर को पत्र लिखकर मांग की है कि वे पेटीएम फस्र्ट गेम्स का ब्रांड अंबेसेडर बनने का अपना निर्णय बदल लें।

कैट ने सचिन तेंदुलकर को सोचने के लिये रविवार तक समय दिया है। पत्र का जवाब नहीं मिलने पर अगले सप्ताह से देश भर में इस मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा।

गौरतलब है कि ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम में चीनी कंपनी ने बड़ी मात्रा में निवेश किया हुआ है। ऐसे में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा है कि जब चीन के साथ भारत का एक तरह से शीत युद्ध चल रहा है, ऐसे में सचिन का किसी भी बड़े चीनी निवेश वाली कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना सचिन तेंदुलकर की मंशा जाहिर करता है। कैट के पदाधिकारियों ने सचिन तेंदुलकर से कहा है कि वे स्पष्ट करें कि उनके लिये देश बड़ा है या पैसा।

https://twitter.com/CAITIndia/status/1305876227115237378
संबंधित समाचार

ताजा खबर