Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलएथलीट दुती चंद ने जीता सिल्वर मेडल

एथलीट दुती चंद ने जीता सिल्वर मेडल

18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन आज भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया। दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि यह एशियाई खेलों के आठवें दिन एथलेटिक्स में भारत का यह तीसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले 400 मीटर दौड़ में महिला एथलीट हिमा दास और पुरुष एथलीट मुहम्मद अनस ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर