Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलबैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी सिंधु

बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी सिंधु

18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच में भारत की नंबर एक शटलर पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सोमवार को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराया। वे एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी भी बन गई हैं। अब पीवी सिंधु का फाइनल में मुकाबला दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताई जू यिंग से होगा।
पीवी सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 3 है। जापान की यामागुची वर्ल्ड नंबर-2 हैं। उम्मीद के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। 65 मिनट तक चले इस मुकाबले का पहला गेम 23 साल की सिंधु ने जीता। अगला गेम जापानी खिलाड़ी के नाम रहा। जापान की खिलाड़ी ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सिंधु ने तीसरे गेम यामागुची को कोई मौका नहीं दिया और 21-10 से मैच जीत लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर