Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलविश्व स्नूकर स्पर्धा में कीर्तना पांडियन ने जीता खिताब

विश्व स्नूकर स्पर्धा में कीर्तना पांडियन ने जीता खिताब

सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हुई आईबीएसएफ विश्व अंडर-16 स्नूकर चैंपियनशिप में भारत की कीर्तना पांडियन ने लड़कियों के वर्ग का खिताब जीत लिया। ये कीर्तना का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है। लड़कों के वर्ग में हरियाणा के दिग्विजय कादियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस वर्ग का खिताब बेल्जियम के बेन मार्टन्स ने जीता।
अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (आईबीएसएफ) की स्पर्धा में कर्नाटक की कीर्तना ने फाइनल में बेलारूस की अलबिना लेसचुक को 3-1 से पराजित किया। कीर्तना ने नॉकआउट में जगह बनाने के बाद हमवतन मनस्विनी शेखर और रूस की एलिना कैरलिना को सीधे फ्रेम में 3-0 से शिकस्त दी और फिर सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन और हमवतन अनुपमा रामचंद्रन को 3-1 हराया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर