Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेल11वें दिन दो गोल्ड मेडल आये भारत की झोली में

11वें दिन दो गोल्ड मेडल आये भारत की झोली में

18वें एशियाई खेलों के ग्यारहवें दिन बुधवार को भारत की स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलाॅन में गोल्ड मेडल जीता। वहीं इससे पहले अरपिंदर सिंह ने भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया, उन्होंने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा महिला 200 मीटर दौड़ में दुती चंद ने सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 23.20 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
एशियाई खेलों 11वें दिन भारत को दो गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल मिला। इसके साथ ही भारत के 11 गोल्ड मेडल हो गए हैं। भारत मेडल टैली में 11 गोल्ड समेत 54 मेडल जीतकर आठवें नंबर पर पहुंच गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर