Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेल400 मीटर रेस में मंजीत ने गोल्ड एवं जॉनसन ने जीता सिल्वर

400 मीटर रेस में मंजीत ने गोल्ड एवं जॉनसन ने जीता सिल्वर

18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन धावक मनजीत सिंह ने 800 मीटर रेस में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया। एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत के खाते में आने वाला यह पहला गोल्ड मेडल है। उसके साथ ही 800 मीटर की इसी स्पर्धा में भारत के जिन्सन जॉनसन ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
इस स्पर्धा में भारत के इन दो धावकों ने 56 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले 1962 में भारत के मिल्खा सिंह और मक्खन सिंह ने देश के लिए एक ही ईवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते थे। वहीं भारत को 1982 के बाद 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल मिला है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर