Friday, January 10, 2025
HomeहेडलाइंसखेलFifa World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में ब्राजील सहित आठ टीमें पक्की,...

Fifa World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में ब्राजील सहित आठ टीमें पक्की, देखें पूरा शेड्यूल

कतर में आयोजित किए जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट की अंतिम 8 टीमें पक्की हो गई हैं। इनके बीच आज यानि 9 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेंगे। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस, मोरक्को, क्रोएशिया, पुर्तगाल, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमों ने जगह बनाई है।

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची इन 8 टीमों में ब्राजील 5 बार चैंपियन रह चुकी है। वहीं मोरक्को की टीम ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला 14 और 15 दिसंबर जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जायगा।

फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आज से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी। क्वार्टर फाइनल का पहला रोमांचक मुकाबला आज रात 8:30 बजे गत उपविजेता क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। ब्राजील की टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में है तो वहीं क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

फीफा वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल

9 दिसंबर, शुक्रवार (8:30 PM IST): क्रोएशिया बनाम ब्राजील

10 दिसंबर, शनिवार (12:30 AM IST): नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना

10 दिसंबर, शनिवार (8:30 PM IST): पुर्तगाल बनाम मोरक्को

11 दिसंबर, रविवार (12:30 AM IST): इंग्लैंड बनाम फ्रांस

संबंधित समाचार

ताजा खबर