Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलजबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में एमपी सरकार को मिले 17 हजार करोड़...

जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में एमपी सरकार को मिले 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

भोपाल (हि.स.)। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में पांच देशों और नौ राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स शामिल हुए।

मध्य प्रदेश सरकार को 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव देश-विदेश की औद्योगिक इकाइयों ने दिए हैं। इसमें डिफेंस, टेक्सटाइल, फार्मा, टूरिज्म, फूड, टैंक निर्माण आदि सेक्टर में नए उद्योग शुरू करने पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण विकास की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक गतिविधियों की दिशा में आने वाली सभी प्रक्रियाओं को सरल करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक भी उपलब्ध है। निवेशक और उद्यमी भरोसे के साथ निवेश करें, सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर