Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपश्चिम बंगाल में छह दिन पहले ही मानसून ने दे दी दस्तक,...

पश्चिम बंगाल में छह दिन पहले ही मानसून ने दे दी दस्तक, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

कोलकाता (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में मानसून ने तय समय से पहले ही दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पहुंचा, जिसने तय समय से लगभग एक सप्ताह पहले क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों को कवर किया। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्यतः पांच जून को उत्तरी पश्चिम बंगाल और नौ जून के आसपास राज्य के दक्षिणी भाग में पहुंचता है।

मौसम अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की इस क्षेत्र में तेज़ गति चक्रवात रेमल के संयुक्त प्रभाव के कारण हुई होगी, जो बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवा को तटों पर ला रहा था।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के उप-हिमालयी जिलों में व्यापक बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उत्तरी बंगाल में शुक्रवार को 24 घंटों में जिन स्थानों पर महत्वपूर्ण वर्षा दर्ज की गई, वे हैं अलीपुरद्वार (45 मिमी), जलपाईगुड़ी (43 मिमी) और कूचबिहार (28 मिमी)।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवा चलने का भी अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे रात का तापमान एक दिन पहले के लगभग 30 डिग्री से घटकर 23.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर