Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलप्रधानमंत्री मोदी ने किया वायनाड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने किया वायनाड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित केरल के वायनाड जिले के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भूस्खलन प्रभावित इलाकों में जाकर राहत एवं बचाव कार्यों में लगे जवानों से जानमाल के नुकसान की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरिमट्टम गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी थे।

प्रधानमंत्री इसके बाद सरकारी व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वेल्लारमाला और बेलीब्रिज भी जाएंगे। प्रधानमंत्री केंद्रीय सशस्त्र बलों और भूस्खलन प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह राहत शिविर का भी दौरा करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर