Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपनागर में हुआ ग्रीष्मकालीन जूडो तथा कुराश प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

पनागर में हुआ ग्रीष्मकालीन जूडो तथा कुराश प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग तथा जबलपुर जिला कुराश संघ के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन जूडो तथा कुराश प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कृषि उपज मंडी पनागर में किया गया।

जबलपुर जिला जूडो संघ के सचिव आबिद हुसैन खान, जिला कुराश संघ के सचिव शशांक सिंह ठाकुर, जिला कुराश संघ के उपाध्यक्ष गोविंद कुमार, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर व तावेज अली के द्वारा किया गया।

शशांक सिंह ठाकुर ने बताया कि जूडो व कुराश आत्मरक्षा के साथ ही खेल के रूप में भी अत्यधिक लोकप्रिय है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेयांश पटेल, हर्ष परिहार, सक्षम पटेल, अनुज पटेल आदि का सहयोग रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर