Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसकार्य में लापरवाही बरतने वाले बिजली अधिकारी को कंपनी प्रबंधन ने किया...

कार्य में लापरवाही बरतने वाले बिजली अधिकारी को कंपनी प्रबंधन ने किया निलंबित

स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना में प्राप्त आवेदनों को वितरण केन्द्र स्तर पर दो माह से अधिक की अवधि तक लंबित रखने के दोषी पाए गए बिजली अधिकारी को बिजली कंपनी प्रबंधन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गंजबासौदा संभाग अंतर्गत स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना संबंधी प्राप्त आवेदनों को अनुचित रूप से लंबित रखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने के कारण गंजबासौदा संभाग के बगरौदा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने ओवायटी प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशानुसार बगरौदा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार मेहरा को स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना में प्राप्त 109 आवेदनों को वितरण केन्द्र स्तर पर दो माह से अधिक की अवधि तक लंबित रखने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अविध में जितेन्द्र कुमार मेहरा का मुख्यालय एसटीएम संभागीय कार्यालय विदिशा नियत किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर