Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसग्वालियर में आयोजित हुई दो दिवसीय एमपी ट्रांसको वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

ग्वालियर में आयोजित हुई दो दिवसीय एमपी ट्रांसको वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

जीवाजी विश्वविद्यालय खेल परिसर ग्वालियर में दो दिवसीय एमपी ट्रांसको वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अभियंता एबी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं एमपी ट्रांसको के जबलपुर मुख्यालय से प्रतियोगिता के केन्द्रीय संयोजक एससी घोष, राजेश दीक्षित एवं केन्द्रीय क्रीड़ा समिति सदस्य के अनिल शर्मा  विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

टेस्टिंग टाइटंस की टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए ओवर आल चैंपियनशिप हासिल करने में सफलता प्राप्त की। ईएचटी जायंटस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही।

बैडमिंटन मैचों में पुरुषों के युगल एवं महिलाओं के एकल मैचों में टेस्टिंग टाइटंस की टीम विजेता रहीं। महिला वर्ग की टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में टेस्टिंग टाइटंस से महिला प्रतिभागी विजेता एवं उपविजेता रही।

पुरूष एकल वर्ग की चेस प्रतियोगिता में ईएचटी जायंटस की टीम विजेता एवं उपविजेता रही। महिला एकल वर्ग की चेस प्रतियोगिता में टेस्टिंग टाइटंस की टीम विजेता एवं उप विजेता रही।

कैरम पुरूष युगल वर्ग में टेस्टिंग टाइटंस की टीम विजेता एवं ईएचटी जायंटस की टीम उपविजेता रही। कैरम महिला युगल वर्ग में टेस्टिंग टाइटंस की टीम विजेता एवं उपविजेता रही।

टेस्टिंग टाइटंस क्रिकेट में विजेता

क्रिकेट प्रतियोगिता में टेस्टिंग टाइटंस की टीम ने फाइनल में ईएचटी जायंटस को 59 रनों से हराकर विजेता का खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्टिंग टाइटंस ने 15 ओवरों में 127 रन बनाये जिसमें टेस्टिंग टाइटंस की ओर से  पवन शाक्य ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में ईएचटी जायंटस की टीम 13 ओवरों में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टेस्टिंग टाइटंस के पवन शाक्य को स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, ईएचटी जायंटस के धर्मेन्द्र सोलंकी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा अजित विश्वास को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब मिला।

रस्साकसी प्रतियोगिता में टेस्टिंग टाइटंस की टीम ने ई.एच.टी. जायंटस की टीम को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब जीता।

समापन अवसर पर ग्वालियर के अधीक्षण अभियंता एसएस गुप्ता, अरविंद शर्मा, गुना से राजीव तोतला, कार्यपालन अभियंता संजय निगडीकर, नवनीत प्यासी सहित एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर