Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसदो दिवसीय एमपी ट्रांसको वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता इंदौर में हुई शुरू

दो दिवसीय एमपी ट्रांसको वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता इंदौर में हुई शुरू

पोलो ग्राउंड इंदौर स्थित बैडमिंटन हॉल में दो दिवसीय ट्रांसको वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएस दुबे मुख्य अभियंता के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर एमपी ट्रांसको कंपनी के जबलपुर मुख्यालय से प्रतियोगिता के केंद्रीय संयोजक एससी घोष विशिष्ट अतिथि एवं इंदौर के राजीव अग्रवाल, प्रदीप सिंह राघव, श्रीमती नीलम खन्ना अधीक्षण अभियंतागण तथा कंपनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार को खेले गए बैडमिंटन मैचों में टेस्टिंग टाइटंस की टीमें पुरुषों और महिलाओं के युगल मैचों में विजेता रहीं तथा ईएचटी जायंट्स उपविजेता रही। पुरुष युगल मैचों में टेस्टिंग टाइटंस की अविनाश वर्मा, विजय साय्याम, पहाड़िया, विजय सिंह तथा वीपी श्रीवास्तव, रमेश यादव ने 3-0 से सीधे सेटों में जीत हासिल की। महिला युगल मैचों में टेस्टिंग टाइटंस की टीम 2-1 से विजयी रही। टेस्टिंग टाइटंस की रंजीता, प्रीति तथा नूतन, मुस्कान की जोड़ी एवं ईएचटी जायंट्स रिंकी तथा पिंकी की जोड़ी ने अपने अपने मैच जीते।

टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में ईएचटी की तृप्ति पांडे विजेता तथा टेस्टिंग की सुरभी बंसल उपविजेता रहीं। चेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विनीता भावसार विजेता तथा दिव्या लाल उपविजेता रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में  करुणामई कोरी विजेता तथा विमित पवार उपविजेता रहे।

कैरम प्रतियोगिता में महिला डबल वर्ग में टेस्टिंग की आरती शिल्पी, दिव्या लाल विजेता तथा ईएचटी की नीलिमा पवार, पूजा जायसवाल उपविजेता रहीं। वहीं पुरुष डबल वर्ग में टेस्टिंग के लक्ष्मण, गुर्जर की जोड़ी विजेता तथा ईएचटी के विकास गौर, सुनील बिसेन की जोड़ी उपविजेता रही। प्रतियोगिता में आज 10 फरवरी 2024 को टेबिल टेनिस पुरुष वर्ग, क्रिकेट तथा रस्साकसी खेलों का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर