Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसजबलपुर होकर चलेगी उधना–बरौनी स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को होगा फायदा

जबलपुर होकर चलेगी उधना–बरौनी स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को होगा फायदा

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09037/09038 उधना-बरौनी–उधना के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

गाड़ी संख्या 09037 उधना से बरौनी स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.03.2024 से 29.03.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान कर सायं 18:15 बजे इटारसी, रात्रि 22:00 बजे जबलपुर, 23:30 बजे कटनी तथा दूसरे दिन मध्य रात्रि 01:15 बजे सतना और दोपहर 14:00 बजे बरौनी स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09038 बरौनी से उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.03.2024 से 30.03.2024 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी स्टेशन से सायं 17:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर में 04:50 बजे सतना, 06:30 बजे कटनी, 07:35 बजे जबलपुर, 11:40 बजे इटारसी और रात्रि को 22:00 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी ।

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 18 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे ।

रेलगाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में  नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर