Sunday, January 19, 2025
Homeहेडलाइंसपश्चिम बंगाल: राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने अचानक पहुंची सीएम ममता...

पश्चिम बंगाल: राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने अचानक पहुंची सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक तल्खियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की। हुगली जिले के आरामबाग में जनसभा को संबोधित करने के बाद कोलकाता लौटे मोदी राजभवन में अतिथि के तौर पर ठहरे हैं। शाम करीब 5:00 बजे मोदी के राजभवन पहुंचते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात के लिए वहां पहुंचीं।

राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की कोलकाता में मौजूदगी के समय उनसे मुख्यमंत्री की यह शिष्टाचार मुलाकात है। हालांकि मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया है कि अचानक ममता बनर्जी ने पीएम से मिलने की इच्छा जताई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री ने सहमति दी।

ममता की मोदी से मुलाकात को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘राजभवन में प्रधानमंत्री के पैर छूने जा रही हैं!’

मोदी-ममता की मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अभी लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। आमतौर पर जब प्रधानमंत्री राज्य में आते हैं तो मुख्यमंत्री या उनके मंत्रिमंडल का कोई महत्वपूर्ण सदस्य उनका औपचारिक स्वागत करने के लिए रेसकोर्स हेलिपैड पर जाता है। शुक्रवार को कुछ खास नहीं हुआ। इसके चलते प्रोटोकॉल और शिष्टाचार बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच राजभवन में मुलाकात तय की गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर