Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसविशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

विशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09059/09060 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]: ट्रेन संख्या 09059 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सूरत से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:15 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 मई 2024 से 26 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09060 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को ब्रह्मपुर से 04:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 मई 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09167/09168 सूरत-भागलपुर-दाहोद स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09167 सूरत-भागलपुर स्पेशल शनिवार, 04 मई, 2024 को सूरत से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 13.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09168 भागलपुर-दाहोद स्पेशल सोमवार, 06 मई, 2024 को भागलपुर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 02.30 बजे दाहोद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09167 का उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 09168 का संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09001/09002 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन (02 फेरे): ट्रेन संख्या 09001 उधना-जयनगर रविवार, 05 मई, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09002 जयनगर- उधना स्पेशल मंगलवार, 07 मई, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09127/09128 उधना-आसनसोल-उज्जैन स्पेशल (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09127 उधना-आसनसोल स्पेशल शनिवार, 04 मई, 2024 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 14.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 09128 आसनसोल-उज्जैन स्पेशल सोमवार, 06 मई, 2024 को आसनसोल से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.50 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09127 का चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति और दानापुर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 09128 का मिर्जापुर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09059 की बुकिंग 05 मई 2024 से शुरू होगी, जबकि ट्रेन संख्या 09167, 09001 एवं 09127 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर