Saturday, January 18, 2025
Homeहेडलाइंसकब होंगे बिहार विधानसभा के चुनाव, चुनाव आयोग ने लिया निर्णय

कब होंगे बिहार विधानसभा के चुनाव, चुनाव आयोग ने लिया निर्णय

निर्वाचन आयोग की आज आयोजित हुई बैठक में वर्तमान समय में बिहार के विधानसभा चुनावों एवं विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 64 रिक्त सीटों तथा लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव कराए जाने पर चर्चा की।

बैठक में आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मिली रिपोर्ट और सुझावों की समीक्षा की, जिसमें कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश और महामारी जैसी अन्य बाधाओं सहित कई कारणों को देखते हुए उपचुनावों को स्थगित करने की मांग की गई है।

29 नवंबर 2020 से पहले बिहार में विधान सभा चुनाव कराया जाना जरूरी होने के कारण आयोग ने इसी समय विभिन्न राज्यों की रिक्त पड़ी 64 विधान सभा सीटों और एक संसदीय सीट पर भी उपचुनाव कराने का फैसला लिया है।

आयोग ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी सीएपीएफ तथा ऐसे ही अन्य सुरक्षाबलों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेजने तथा इससे संबधित लॉजिस्टिक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इन उपचुनावों की तारीख की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर