Saturday, April 27, 2024
Homeमुख्य समाचारप्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा रवाना

प्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा रवाना

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब सात बजे भूटान रवाना हो गए। वो 22-23 मार्च को भूटान की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इससे पहले भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे। मगर खराब मौसम की वजह से वो रवाना नहीं हो सके थे।

भूटान यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा,” मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।”

इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे। जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

टॉप न्यूज