नई दिल्ली (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे हैं कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में तुलनात्मक तौर पर कम हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह 3 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इन कंपनियों में से सिर्फ एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि दो आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह खुले दो आईपीओ में भी इस सप्ताह की शुरुआत में बोली लगाने का मौका रहेगा। लिस्टिंग की बात करें, तो इस सप्ताह 3 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं।
आने वाले सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 19 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाला है। इस आईपीओ के तहत 102 से 108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 138 शेयर का है। आईपीओ 22 नवंबर को क्लोज होगा, जबकि 27 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी। इसी तरह लैमोजेक इंडिया का 61.20 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 200 रुपये का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। इश्यू की क्लोजिंग अगले सप्ताह 26 नवंबर को होगी। कंपनी के शेयर 29 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 22 नवंबर को सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 99.07 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसकी क्लोजिंग अगले सप्ताह 26 नवंबर को होगी। आईपीओ के तहत 214 से 226 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 29 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।
इनके अलावा पिछले सप्ताह 13 नवंबर को ओपन हुए ओनिक्स बायोटेक के 29.34 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल तक पैसे लगाने का मौका है। ये आईपीओ अभी तक 10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ के तहत 58 से 61 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा 13 नवंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के आईपीओ में भी कल तक पैसे लगाए जा सकते हैं। 1,114.72 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 259 से 273 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 54 शेर का है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान तीन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। सप्ताह के पहले दिन ही नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेरों की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। इसके बाद बुधवार 20 नवंबर को मंगल कंप्यूसॉल्यूशन के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 21 नवंबर को ओनिक्स बायोटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत करेंगे।