वाशिंगटन (हि.स.)। दक्षिण प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश वानुआतु में मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया जिससे वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला की कई इमारतों के साथ अमेरिका, यूके और फ्रांस की एंबेसी बिल्डिंग्स को भी काफी नुकसान पहुंचा। यहां नेटवर्क सेवाएं भी ठप हो गई हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र वानुआतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से लगभग 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था। यूएसजीएस ने भूकंप के लिए ‘येलो पेजर’ अलर्ट जारी किया है। रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता के इस भूकंप के बाद लैंडस्लाइड ने भी पोर्ट विला में जमकर तबाही मचाई।
वहीं, जबरदस्त भूकंप के बाद अमेरिका ने वानुआतु में अपने दूतावास को अगली सूचना तक बंद करने की घोषणा की है। पापुआ न्यू गिनी में अमेरिकी दूतावास ने कहा, “पोर्ट विला में आए भूकंप से अमेरिकी दूतावास को काफी नुकसान हुआ है। इसी वजह से दूतावास को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। वहीं भूकंप पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।”